Maharajganj News : नाम है 'मिनी', काम हैं बड़े ! गाँव की ज्योति ने बनाई स्वच्छता की नयी मिसाल
08-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में जनपद की महिलाएं अपने दम पर नयी ऊंचाई दे रही हैं। सदर विकास खंड के एनआरएलएम विंग में मिनी नाम से जिले की ज्योति शाह का समूह पंजीकृत है, जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। समूह का नाम भले ही मिनी है लेकिन समूह की महिलाएं बड़ा काम कर रही हैं।
महिलाएं टॉयलेट क्लीनर, फिनायल, हैंडवाश ही नहीं सौंदर्य साबुन भी बना रही हैं। आजीविका समूह की महिलाओं ने इन उत्पादों के जरिए बड़े ब्रांडों को टक्कर देने का जो हौसला दिखाया है उसकी पूरे जिले में चर्चा हो रही है।
सदर बीपीएम शेषनाथ मौर्य ने बताया कि ज्योति शाह पढ़ी-लिखी हैं और गांव की बहू हैं। एनआरएलएम से उन्हें प्रेरित कर 2022 में मिनी नाम से महिला समूह गठित कराया गया।
कुल 10 महिलाओं के समूह ने गठन के महज तीन वर्ष भीतर वह कर दिखाया जिसकी उम्मीद नहीं थी। इनके स्वच्छता उत्पाद आज जिले के गांव-गांव तक पहुंच रहे हैं। समूह प्रति माह अपने उत्पादों के जरिए 20 हजार तक औसत कमाई कर रहा है।