Maharajganj News : 67 आपत्तियों के बाद बदल सकती है यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की तस्वीर

    10-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। माध्यमिक शिक्षा परिषद परिषद की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जारी परीक्षा केंद्रों की संख्या घट-बढ़ सकती है। परीक्षा केंद्र निर्धारण में 67 विद्यालयों से आपत्ति आयी हैं। इनमें 46 लोगों ने परीक्षा केंद्र बनाए जाने और चार लोगों ने परीक्षा केंद्र नहीं बनाने की मांग की है।

जिला स्तरीय समिति परीक्षा केंद्रों के लिए आयी आपत्तियों का निस्तारण करने में जुटी है। इसी सप्ताह आपत्तियों का निस्तारण हो जाएगा। बीते वर्ष जिले के 111 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। लेकिन इस वर्ष केवल 95 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।


माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 95 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर इसमें चार दिसंबर तक आपत्ति मांगी थी। इसमें राजकीय विद्यालय 09, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय 35,स्ववित्त पोषित विद्यालय 51 शामिल हैं। परीक्षा केंद्र बनाए जाने, दूरी, नाम कटवाने या उनके विद्यालय को परीक्षा नहीं बनाए जाने के संबंध में चार दिसंबर तक परिषद की वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था।

जिसके क्रम में कुल 67 विद्यालयों से आपत्ति दर्ज कराया गया। इसमें 43 लोगों ने अपने विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग की। चार विद्यालयों ने अपने विद्यालय को परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने की अर्जी दिया। वहीं नौ ऐसे विद्यालयों से भी आपत्ति दर्ज करायी गई है जहां क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों की संख्या कर दिया गया गया है। इसके अलावा 11 विद्यालयों ने आपत्ति दर्ज कराया है कि उनके विद्यालय से परीक्षा केंद्र की दूरी अधिक है। जिससे परीक्षार्थियों को आने जाने में असुविधा होगी।

आपत्तियों की जांच जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति ने शुरू कर दिया है। समिति में डीएम व एसपी के साथ उप जिलाधिकारी, बीएसए, जिला विद्यालय निरीक्षक, एक राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व एक सहायता प्राप्त विद्यालय के प्रधानाचार्य शामिल है। समिति को 11 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाना है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी की जाएगी। जिसमें परीक्षा केंद्रों की संख्या घट या बढ़ सकती है। इसमें परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ने की अधिक संभावना जतायी जा रही है।

इस साल परीक्षा में शामिल होंगे 70701 परीक्षार्थी इस वर्ष यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए हाईस्कूल व इंटर को मिलाकर कुल 70701 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल के 38961 परीक्षार्थी हैं, जिनमें 19614 बालक व 19346 बालिकाएं हैं। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 31740 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें 16039 बालक व 15701 बालिकाएं शामिल हैं। परीक्षा केंद्रों के संबंध में आयी सभी आपत्तियों की जांच-पड़ताल की जा रही है। नियमों व मानकों में जो विद्यालय आएंगे, वही परीक्षा केंद्र रहेंगे।