Maharajganj News : सर्दियों में मुंबई के पपीते की बढ़ी मांग ! बढ़ा रहा इम्युनिटी, महराजगंज में बिक्री जोरों पर

    13-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। सर्दियों के मौसम में मुंबई का पपीता खाकर लोग इम्युनिटी मजबूत कर रहे हैं। गैर राज्य से आवक के बाद भी कम कीमत और बेहतर स्वाद के कारण पपीता की बिक्री तेज है। फल कारोबारियों के मुताबिक सिर्फ मुख्यालय के फल बाजार में ही महाराष्ट्र के पपीते की खपत दो क्विंटल से अधिक है।


गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में पपीता की बिक्री अधिक हो रही है। कारोबारियों के मुताबिक, पपीते की अधिक बिक्री कम रेट और पर्याप्त उपलब्धता है। फल का कारोबार करने वाले सुनील ने बताया कि इस समय पपीता महाराष्ट्र से मंगाया जा रहा है।

आवक अधिक होने के कारण रेट गर्मी के मौसम की तुलना में काफी कम है। फुटकर बिक्री 35 रुपये किलो के हिसाब से की जा रही है। बाहर से आने वाला पपीता कोई भी डेढ़ दो किलो से कम नहीं रहता। स्वाद में मीठा अधिक रहता है।

सिर्फ मुख्यालय पर ही प्रतिदिन डेढ़ से दो क्विंटल की बिक्री है। जिले की बात करें तो बिक्री चार से 5 क्विंटल पहुंच जाती है।