Maharajganj News : बैंक से निकलते ही पेंशन के एक लाख रुपये गायब, अब सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

    13-Dec-2025
Total Views |

नौतनवा। शुक्रवार को एक व्यक्ति का पेंशन का एक लाख रुपये बैंक से बाहर निकलते ही संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं गायब हो गए। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना नौतनवा पुलिस को दी। मामले में पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, चूल बहादुर निवासी पर्वत, नेपाल राकेश चौरसिया सोनौली निवासी को साथ लेकर शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे एक साथ पेंशन के रुपये निकालने नौतनवा स्थित एक बैंक पर आए। चूल बहादुर ने बताया कि उन्होंने पेंशन का एक लाख रुपये निकालकर अपने झोले में रखा और बैंक से बाहर आए।


कुछ दूर जाने के बाद उन्हें झोले का ध्यान आया तो उसी रास्ते से झोले की खोजबीन करते हुए बैंक पहुंचे। तत्काल बैंक तक पहुंचकर दोनों ने रुपये की काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थक-हारकर पीड़ित ने इसकी सूचना नौतनवा पुलिस को दी।

थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है।