Maharajganj News : तीन दिन की भूख हड़ताल के बाद टूटा सन्नाटा, तहसील में मिला ST प्रमाण पत्र का भरोसा

    18-Dec-2025
Total Views |

फरेंदा। अनुसूचित जनजाति (एसटी) का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्रों का धरना बुधवार को समाप्त हो गया।

धरने के तीसरे दिन तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा ने पूर्व में जारी प्रमाण पत्र व शासनादेश के आधार पर एसटी प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने के आश्वासन दिया व छात्रों का माल्यार्पण करते हुए जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराया।


गोंड धुरिया समाज के छात्र सोमवार से तहसील परिसर में भूख हड़ताल पर थे। छात्रों का आरोप है कि तहसीलदार फरेंदा भारत के राजपत्र एवं उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के बावजूद उनके आवेदन निरस्त कर रहे हैं। इससे वह विभिन्न भर्तियों और प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित हो रहे हैं। भूख हड़ताल का नेतृत्व समाज के जिलाध्यक्ष अंगद गोंड ने किया।