Maharajganj News : महिला को कुवैत भेजा नौकरी के लिए और बना दिया बच्चों की केयरटेकर, फिर उसके साथ जो हुआ
02-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। विदेश में अच्छी नौकरी का सपना दिखाकर एक महिला को ठगी और प्रताड़ना के भयावह चक्रव्यूह में धकेलने का मामला सामने आया है। पीड़िता बिन्दु सिंह निवासी कपटवार देवरिया ने बृजमनगंज थाने में तहरीर देकर कई व्यक्तियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार वह मायके ग्राम रामपुर टोला बनियाडीह बृजमनगंज में रहकर रोजगार की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात प्रेमचन्द मौर्या निवासी रोहूडीलर थाना मोहाना सिद्धार्थनगर से हुई। आरोप है कि प्रेमचन्द ने विदेश में मोटी कमाई का सपना दिखाते हुए उसे अपने साथियों अनवर, कुबैद, सहनवाज एवं इब्राहिम से मिलवाया और सभी ने मिलकर विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख रुपये की मांग की।
पीड़िता का कहना है कि 1.70 लाख रुपये खाते से तथा 1.30 लाख रुपये नगद दिए जाने के बाद उसे कुवैत भेजा गया। वहां उसे बताई गई नौकरी नहीं मिली, बल्कि एक घर में बच्चों की देखभाल के काम पर लगा दिया गया। वहां उसे प्रताड़ित किया गया।
वापस भेजने के नाम पर उसके पति से 1.20 लाख रुपये और ले लिए गए तथा कुवैत में कमाए ढाई महीने के लगभग 1.10 लाख रुपये भी हड़प लिए गए। पीड़िता के अनुसार वापस लौटने पर जब उसने आरोपितों से पैसे और धोखाधड़ी की बात उठाई तो आरोप है कि उससे 30 हजार रुपये और ले लिए गए तथा उसे गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया।
बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।