Maharajganj News : 12 गांवों की किस्मत बदलने वाली सड़क… अगले हफ्ते से शुरू होगी मरम्मत !
02-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। रामनगर से मरचहवा तक के संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य अगले सप्ताह से शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस परियोजना पर लगभग 23 लाख रुपये खर्च होंगे। इस मार्ग के मरम्मत से करीब 12 गांवों के लोगों को फायदा होगा।
जानकारी के अनुसार, रामनगर से मरचहवा संपर्क मार्ग बेहद जर्जर अवस्था में है। यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। राहगीरों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में परेशानी होती है।
इस मार्ग से बैरवा चंदनपुर, सोनपिपरी, परसा पांडेय, खोरिया बाजार, दुर्गापुर, बैरवा बनकटवा समेत अन्य गांवों के लोगों का आवागमन होता है। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में यह सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जगह-जगह बड़े गड्ढे बनने से वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है।
मोहन कुमार का कहना है कि सड़क की खराब हालत के कारण एंबुलेंस और अन्य वाहनों को भी समय पर पहुंचने में परेशानी होती है।