Maharajganj News : रातों-रात बरामद हुई लापता किशोरी, अब आरोपी को ढूंढ रही पुलिस
02-Dec-2025
Total Views |
नौतनवा। नौतनवा क्षेत्र में अपहृत किशोरी की तलाश में जुटी पुलिस को रविवार की रात बड़ी सफलता मिली। कई दिनों से लापता क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को रविवार की रात नौतनवा पुलिस क्षेत्र के संपतिहा चौराहा से बरामद कर लिया और अब आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर पनियरा थाना क्षेत्र के एक युवक पर 28 नवंबर को उनकी नाबालिग नातिन को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले जाने का आरोप लगाया था। शिकायत के आधार पर पुलिस एक नामित युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
रविवार की रात किशोरी संपतिहा चौराहे से बरामद हो गई। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि किशोरी को बरामद कर लिया गया है। मामले में आवश्यक अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।