Maharajganj News : पोखरी में तैरती लाश से चौंक उठा चौक! गुमशुदा सुभाष की मौत ने पैदा किया सस्पेंस

    02-Dec-2025
Total Views |

चौक बाजार। नगर पंचायत चौक क्षेत्र में स्थित धर्मपुर-बरगदही बसंत नाथ रोड पर स्थित एक पोखरी में सोमवार दोपहर एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल चौक थानाध्यक्ष को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकला। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भिजवा दिया। मृतक की पहचान सुभाष जायसवाल, निवासी नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर-1 ओबरी के रूप में हुई है।


थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता के मुताबिक, परिजनों की तहरीर पर मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट 30 नवंबर को दर्ज की गई थी। सोमवार को उसका शव पोखरी से बरामद हुआ है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और पुलिस मामले के हर पहलू से जांच कर रही है। सुभाष जायसवाल ठेला चलाकर आजीविका कमाता था।