Maharajganj News : प्रधान की कुर्सी से जेल की सलाखों तक ! पीएम आवास घोटाले में पूर्व प्रधान गिरफ्तार

    23-Dec-2025
Total Views |

ठूठीबारी। बकुलडीहा गांव के पूर्व प्रधान और प्रधान के एक सहयोगी के खिलाफ कोतवाली पुलिस गैंगस्टर एक्ट में सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बकुलडीहा के पूर्व ग्राम प्रधान बेचू चौहान और उनके सक्रिय सदस्य प्रधान प्रतिनिधि दीनानाथ, सिक्रेटरी मुक्ति नाथ गुप्ता तीनों आरोपी षड्यंत्र रच प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर गांव के दो असहाय महिलाओं से धोखाधड़ी कर सरकारी धन हड़प लिया था।


मामला ठूठीबारी कोतवाली में दर्ज है। पुलिस संगठित गिरोह के खिलाफ आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर सोमवार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली प्रभारी नवनीत नागर ने बताया की पूर्व ग्राम प्रधान बेचू चौहान और उसके सहयोगी दीनानाथ के खिलाफ थाना ठूठीबारी में पहले से कई प्राथमिकी दर्ज हैं। इनमें धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र, और एससी/एसटी एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं। दोनों आरोपियों को बकुडीहा गांव उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।