Maharajganj News : सरहद पर तस्करी का बड़ा खेल नाकाम! झाड़ियों में छिपाई गई 133 बोरी ये चीज़, तस्कर फरार

    23-Dec-2025
Total Views |

निचलौल। थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सरहद के कनमिसवा गांव के पास से एक बड़े तस्करी नेटवर्क का खुलासा हुआ। एसएसबी, कस्टम और पुलिस की संयुक्त टीम सोमवार को मुखबिर की सूचना पर तस्करी की 133 बोरी ब्राजीलियन मक्का बरामद कर लिया।

जबकि मौके से तस्कर सुरक्षा एजेंसियों की टीम के चंगुल से बचते हुए भाग निकले। मामले में टीम बरामद तस्करी की ब्राजीलियन मक्का को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। टीम की इस कार्रवाई से पूरे दिन सरहद इलाके में धंधेबाजों के बीच हड़कंप मचा रहा।

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि भारत नेपाल सरहद के पिलर संख्या 499 से सटे कनमिसवा गांव के पगडंडी रास्ते से ब्राजीलियन मक्का की तस्करी कर डंप किया गया है। उसके बाद इसकी सूचना निचलौल कस्टम के साथ ही सरहद पर तैनात एसएसबी झुलनीपुर बीओपी को देते हुए मौके पर पहुंच छापा मारा गया।


इस दौरान आस पास की झाड़ियों और खेतों की तलाशी लेने पर वहां से कुल 133 बोरी तस्करी की ब्राजीलियन मक्का की खेप बरामद की गई। जबकि तस्कर छापा मारने की भनक लगते ही भाग निकले थे। जांच पड़ताल में पता चला कि मक्के की प्रति बोरी 20 किलो ग्राम की है।

ऐसे में बरामद कुल मक्के का वजन 2660 किलोग्राम है। बरामद तस्करी के मक्के को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आगे की सरहदी इलाके में धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।