Bharti Singh Second Baby : भारती सिंह की आंखों से छलक पड़े आंसू! दो दिन बाद पहली बार गोद में आया ‘काजू’
24-Dec-2025
Total Views |
Bharti Singh Second Baby : लाफ्टर क्वीन एक्ट्रेस भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया ने बीते 19 दिसंबर को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया। इस खुशखबरी को कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। भारती अपने यूट्यूब चैनल पर रोजाना व्लॉग बनाती हैं और उन्होंने हाल ही में एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें उन्होंने अपने दूसरे बच्चे की झलक दिखाई है।
इससे पहले भारती सिंह ने एक और वीडियो रिलीज किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे अचानक उनका वॉटर बैग फट गया और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचना पड़ा। भारती ने बताया कि वो इस दौरान काफी डर गई थीं।
भारती ने अपने व्लॉग में बताया कि उन्होंने अपने नवजात बच्चे को पहली बार वो भी दो दिन बाद अपनी बाहों में उठाया। अपने बच्चे को अपने हाथ में देख भारती खुशी और इमोशन की वजह से वह रो पड़ती हैं। बच्चे के जन्म के बाद उसे कुछ मेडिकल टेस्ट के लिए अलग ले जाया गया था। जब अस्पताल की टीम बच्चे को आखिरकार उनके पास लेकर आई, तो भारती अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं।
भारती अपने दूसरे बच्चे को प्यार से 'काजू' बुलाती हैं। उन्होंने कहा- 'कितना प्यारा है। आखिरकार काजू मेरे हाथ में आ चुका है। एकदम सुंदर और हेल्दी बेबी है, गोले की तरह। जल्दी ही हम इसकी शक्ल दिखाएंगे। बस ये खुश रहे, हेल्दी रहे।'
पहले खबरें थीं कि भारती को उनके रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' की शूटिंग के दौरान अस्पताल ले जाया गया। लेकिन बाद में भारती ने साफ किया कि उनका पानी मुंबई के घर पर फटा था। डॉक्टर की सलाह पर वह, हर्ष, उनके परिवार के सदस्य और उनके बेटे लक्ष्य (गोला) के साथ ब्रीच कैंडी अस्पताल गए।
सुबह अचानक फटा वॉटर बैग, हॉस्पिटल जाते वक्त कांप रहे थे हाथ, डिलीवरी से पहले भारती का हुआ ऐसा हाल शादी और पहला बच्चा भारती और हर्ष ने 3 दिसंबर 2017 को गोवा में भव्य शादी की थी। कपल का पहला बच्चा लक्ष्य 3 अप्रैल 2022 को हुआ था। अब उनका परिवार दूसरे बच्चे के आने से और भी खुशियों भरा हो गया है।