Ranveer Singh DON 3 News : धुरंधर की सफलता या कोई और वजह? आखिर क्यों रणवीर ने छोड़ी DON 3 ? जानें वजह

    25-Dec-2025
Total Views |

Ranveer Singh DON 3 News :
धुरंधर का क्रेज़ इन दिनों हर एक के सिर पर चढ़ा हुआ है। जब से फिल्म रिलीज हुई है फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। क्रिसमस और नए साल के मौके पर फिल्म के पास गोल्डन चांस है कि फिल्म और भी तगड़ी कमाई कर सके।

जहां एक तरफ फिल्म की सक्सेस की तारीफें हो रही हैं वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह की फिल्म की सफलता के बाद दावा किया जा रहा है कि उन्होंने डॉन 3 फिल्म ने नाता तोड़ लिया है। अभी तक तो यही अफवाहें उड़ रही थीं, लेकिन फिलहाल तो रणवीर सिंह के डॉन 3 में ना होने की असली वजह सामने आई है। चलिए जानते हैं कि क्या है नया अपडेट।


फ्लॉप फिल्मों के बाद ऑफर हुई थी DON
दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक परिस्थितियों को गलत समझा जा रहा है। रितेश सिद्धवाणी और फरहान अख्तर ने DON 3 रणवीर सिंह को तब ऑफर की थी जब उनकी तीन फिल्में लगातार फ्लॉप जा रही थीं। दोनों उस स्थिति में भी रणवीर सिंह के साथ खड़े रहे। दोनों ने रणवीर का तब भी साथ दिया जब संजय लीला भंसाली के साथ उनकी फिल्म बैजू बावरा भी बंद हो गई।

क्या है रणवीर के फिल्म में ना होने का कारण
ऐसे में रणवीर सिंह कि फिल्म धुरंधर आई और फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया। इसके बाद यह खबर उड़ी की सक्सेस मिलने के बाद रणवीर सिंह ने डॉन 3 छोड़ दी, लेकिन हालिया जानकारी के मुताबिक रणवीर सिंह के डॉन 3 में ना होने का कारण फिल्म धुरंधर की सफलता नहीं है। बल्कि धुरंधर से तो कोई लेना देना ही नहीं है। बताया जा रहा है कि यह सिर्फ मेकर्स के डिसअग्रीमेंट की वजह से हुआ है।

कियारा आडवाणी भी हो चुकी हैं बाहर
फिलहाल तो रणवीर अब DON 3 का हिस्सा क्यों नहीं हैं इस बार में ना तो रणवीर ने खुलकर बात की है और ना ही फिल्म के मेकर्स ने कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट की है। आपको बता दें कि पहले कियारा आडवाणी भी इसी फिल्म का हिस्सा थीं, लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से उन्हें भी इस फिल्म से हाथ धोना पड़ा था। वहीं बताया जा रहा है कि कियारा के बाद अब कृति सेनन इस फिल्म का हिस्सा हैं।