Maharajganj News : तहबाजारी के नाम पर लूट बंद! डीएम के आदेश से सिसवा बाजार में अवैध वसूली पर ब्रेक
25-Dec-2025
Total Views |
सिसवा बाजार। सिसवा बाजार नगर पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों और पटरी व्यवसायियों के लिए बड़ी राहत की खबर है।
स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर दुकान लगाने वाले व पटरी व्यवसायियों से अवैध तहबाजारी वसूले जाने के शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पालिका ने रोक लगा दी है।
नगर पालिका के लिपिक विष्णु प्रसाद रौनियार ने बताया कि शिकायतें मिल रही हैं कि सिसवा बाजार में अवैध रूप से तहबाजारी के नाम पर वसूली की जा रही है।
इस बारे में नगर पालिका के सभी छोटे-बड़े दुकानदार एवं पटरी व्यवसायियों को जिलाधिकारी के आदेश पर सूचित किया गया है कि सड़क की पटरी और सार्वजनिक जमीन या नगर पालिका की भूमि पर किसी प्रकार की दुकान लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है, उस पर किसी व्यक्ति का तहबाजारी के नाम पर वसूली करना अवैध है।