Maharajganj News : एस.एस. इंटर कॉलेज करमही में अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, चमकीं मेधावी प्रतिभाएं
25-Dec-2025
Total Views |
दुर्गेश प्रजापति
सिसवा। सिसवा क्षेत्र के एस.एस. इंटर कॉलेज, करमही में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने के उपलक्ष्य में एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नकद धनराशि, शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिसवा बाजार के पूर्व प्रधानाचार्य एवं चोखराज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ज्योतिष मणि त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि अवधेश चौबे रहे। अतिथियों ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतिभाओं का सम्मान परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ₹2500 की नकद राशि प्रदान की गई, जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹1000-₹1000 की प्रोत्साहन राशि दी गई। इसके अतिरिक्त, विभिन्न कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ज्योतिष मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण के साथ आगे बढ़ना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य विजय कुमार मिश्र तथा प्रभावती देवी मोती प्रसाद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार मिश्र ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को लेकर अभिभावकों में भी विशेष उत्साह देखने को मिला।