Maharajganj News : मतदाता सूची में बड़ा खेल! 56 नाम कटे, नाबालिगों की एंट्री का आरोप

    27-Dec-2025
Total Views |

परसामलिक। नौतनवां ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंगलपुर निवासी प्रधान प्रत्याशी ने मौजूदा प्रधान व बीएलओ पर राजनीतिक द्वेष में मतदाता सूची से 56 लोगों का नाम कटवाने व कुछ नाबालिगों का नाम गलत तरीके से दर्ज करवाने का आरोप लगाया है।


शिकायतकर्ता ने नौतनवां उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच की मांग की है। बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंगलपुर निवासी एवं प्रधान पद के प्रत्याशी हरिशंकर पुत्र हंसराज ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा राजनीतिक द्वेष में उनका व उनकी पत्नी समेत गांव के करीब 56 लोगों का नाम मतदाता सूची से कटवा दिया गया है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा गांव के कुछ नाबालिग लोगों का नाम गलत तरीके से मतदाता सूची में दर्ज करवाया गया है। उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। जांच के निर्देश दिए गए हैं।