Maharajganj News : कई महीनों से लापता किशोरी का पता लगाने के लिए पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम, पर हाथ नहीं लगा कुछ
27-Dec-2025
Total Views |
खनुआ। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली गांव में कई माह पूर्व लापता किशोरी का पता लगाने के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया। परिजनों की निशानदेही पर घर के नजदीक पोखरे की जेसीबी से सफाई कराई। इस दौरान किशोरी के परिजन सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक, सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली गांव के पूरब टोला पर मुस्कान (14) कई महीने से लापता है। पुलिस किशोरी के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।
तलाश में उसका कहीं भी पता नहीं चलने पर पुलिस ने घर के नजदीक पोखरे की परिजनों की मौजूदगी में जेसीबी से सफाई कराई। पोखरे की सफाई के दौरान भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
खनुआ चौकी प्रभारी अभिषेक जायसवाल ने बताया कि लापता किशोरी की माता और ग्रामीणों की मौजूदगी में पोखरे की जेसीबी से सफाई करवाई गई लेकिन मौके पर कुछ नहीं मिला।