Maharajganj News : दोस्त के साथ बाइक पर निकला युवक मिला नाले में, पढ़िए क्या हुआ प्रदीप के साथ
28-Dec-2025
Total Views |
पनियरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चंदनचाफी में एक युवक की रहस्यमयी मौत के कारण हालात काफी तनावपूर्ण हो गए। चार दिन पूर्व प्रदीप पासवान (25) अपने दोस्त के साथ बाइक से बाहर निकला फिर वह अगले दिन गांव से दूर नाले में मिला। इलाज के दौरान शुक्रवार रात को उसकी मौत हो गई। शनिवार की शाम युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
शव जब गांव पहुंचा तो मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए और अंतिम संस्कार करने से इंकार करते हुए शव को घर में ही रख लिया। सूचना पर तत्काल पनियरा पुलिस के साथ सीओ सदर जय प्रकाश त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए। हालाँकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में थी, लेकिन एहतियात के तौर पर दो थाने के एसओ सहित पुलिसकर्मी तैनात कर दिया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रदीप पासवान (25) जो 23 दिसम्बर को गांव के ही साहिल के साथ बाइक से कहीं गया था। प्रदीप घर नहीं लौटा तो परिजन उसे इधर-उधर खोजने लगे। अगले दिन गांव से दूर बैगहिया के पास एक नाले में वह बाइक सहित गिरा मिला। उसकी हालत ठीक नहीं थी।
परिजन इलाज कराने के लिए उसे परतावल ले गए, डॉक्टरों ने महराजगंज के लिए रेफर कर दिया। महराजगंज से उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। गोरखपुर में ही उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रदीप दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई रोहित मजदूरी करता है। अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी।
मामला दो समुदाय से जुड़े होने के कारण मौके पर एसओ पनियरा राघवेन्द्र सिंह, एसओ श्यामदेउवा अभिषेक सिंह सहित पुलिसकर्मी तैनात रहे। एसओ राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी हिरासत में है। मामले की जांच सीओ सदर की ओर से की जाएगी। एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस तैनात है।