Maharajganj News : भिटौली में चिंगारी ने दो झोपड़ियों को बनाया खाक ! सब कुछ पलभर में गायब

    03-Dec-2025
Total Views |

भिटौली।
स्थानीय कस्बे में शॉर्ट सर्किट से दो झोपड़ी जलकर राख हो गई। झोपड़ी में रखा सारा सामान व नकदी जलकर राख हो गया। लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। भिटौली उपनगर निवासी नागा देवी झोपड़ी में किसी तरह अपना गुजर बसर कर रही थीं।

मंगलवार को दोपहर बाद शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पड़ोस में पुनीता देवी की झोपड़ी में भी आग लग गई। 


दोनों झोपड़ियों में रखे सामान, कपड़े से लेकर नकदी तक—सब कुछ जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों परिवारों की झोपड़ियां पूरी तरह खत्म हो चुकी थीं।