Maharajganj Politics : परतावल में सपा की एसआईआर समीक्षा बैठक ! एक भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटेगा

    03-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। नगर पंचायत परतावल में मंगलवार को पनियरा विधानसभा क्षेत्र के विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर सपा की समीक्षा बैठक हुई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) समाज के वोट काटने की साजिश रच रही है।


उन्होंने कहा कि एक भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटने दिया जाएगा। सभी बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) और पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर तुरंत पहुंचें, मतदाताओं के फॉर्म भरवाएं और बीएलओ के पास जमा करवाकर रिसीविंग जरूर लें।

इस दौरान रामगोपाल यादव, देवेन्द्र प्रताप सिंह, बब्बू शाही, शत्रुध्न कनौजिया, समसुद्दीन अली सिद्दीकी, शमशुल खान, यगदत्त पासवान, विजय यादव, सुमन ओझा आदि मौजूद रहे।