Maharajganj News : दोस्ती या धोखा ! 6 दिन से लापता युवक का शव झाड़ियों में मिला, खुला हत्या का राज
03-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र में सोमवार शाम झाड़ियों में मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गई है। वह गोरखपुर का रहने वाला था। छह दिन से लापता था। तिवारीपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि उसके ही दोस्तों ने रुपये की लेनदेन में गोरखपुर में ही उसकी हत्या कर शव महराजगंज जिले में लाकर फेंक दिया था।
अभी युवक अविवाहित था। भिटौली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई गोरखपुर की तिवारीपुर थाना की पुलिस करेगी। परिजनों के अनुसार बीस वर्षीय अम्बुज मणि त्रिपाठी उर्फ रिशू पुत्र प्रकाशेन्दु मणि उर्फ संतोष मणि त्रिपाठी बीते 26 नवंबर की रात को अपने एक दोस्त के साथ हल्दी कार्यक्रम में गया था। पर वापस नहीं लौटा।
इसकी सूचना मिलने पर तिवारीपुर पुलिस कॉल डिटेल, सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। जांच की दिशा दो परिचित युवकों पर जाकर टिक गई। पूछताछ में दबाव बढ़ने पर दोनों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। बताया कि करीब 26 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या कर दी थी।
हत्या के बाद आरोपी शव को छिपाने की फिराक में गोरखपुर से कार में लेकर निकले। महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र में नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। तिवारीपुर पुलिस सोमवार को आरोपितों को साथ लेकर भिटौली इलाके पहुंची। उनकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया। दोस्तों ने सिर व धड़ को अलग कर बेरहमी से हत्या की थी।
थाना क्षेत्र में शव मिलने से भिटौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ। युवक के पिता, दोस्त व परिजन भी गोरखपुर से आए थे। भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र पुलिस टीम के साथ जिला अस्पताल पर मौजूद रहे। सीओ सदर जयप्रकाश त्रिपाठी भी जिला अस्पताल पहुंचे।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव की पहचान तिवारीपुर थाना पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही के आधार पर की। मामला गोरखपुर जिला के तिवारीपुर थाना क्षेत्र का है, इसलिए अग्रिम विवेचना व कार्रवाई वही पुलिस करेगी। भिटौली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया है।