Thamma On OTT : 'थामा' का तड़का अब OTT पर, देखिये कहाँ और कब देख पाएंगे ये कॉमेडी, हॉरर फिल्म

    03-Dec-2025
Total Views |


Thamma On OTT : 2025 की दिवाली पर दर्शकों को सबसे ज़्यादा एंटरटेन करने वाली फिल्मों में से एक रही थामा, अब OTT पर रिलीज होने जा रही है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की इस सुपरनैचुरल कॉमेडी ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया और हफ्तों तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बनी रही।

Maddock Horror Comedy Universe की इस नई फिल्म को ने नया रंग, नया ह्यूमर और एक दिलचस्प पौराणिक ट्विस्ट दिया, जिसकी वजह से दर्शक इसे बार-बार याद करते हैं।


थामा की सबसे बड़ी खूबी इसका यूनिक जॉनर मिक्स है- कॉमेडी, हॉरर, मिस्ट्री और रोमांस। ये सब एक साथ आते हैं, लेकिन फिर भी कहानी भावनाओं से भरी रहती है। दिवाली के दौरान लोगों ने इस फिल्म को सिर्फ हंसाने के लिए नहीं, बल्कि इसकी डरावनी लोककथा, क्यूट रोमांस और वैम्पायर मिथ के नए अंदाज के लिए खूब सराहा। फिल्म की वर्ल्ड-बिल्डिंग, sharp writing और mythology का नया flavor Maddock Universe को आगे बढ़ाता है, वह भी बिना किसी दोहराव के।

 कब और कहां देख पाएंगे?
फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए एक नया दो-स्टेप मॉडल अपनाया गया है, जिसे आजकल कई प्रोडक्शन हाउस इस्तेमाल कर रहे हैं पहले Early Access Rental जो कि 2 दिसंबर यानी आज से अवेलेबल है। जो लोग फिल्म को सबसे पहले देखना चाहते हैं, वे इसे रेंट पर देख सकेंगे। उसके बाद होगा फिल्म का फुल डिजिटल प्रीमियर, जिसकी तारीख रखी गई है- 16 दिसंबर 2025 और इसे आप OTT प्लैटफॉर्म Amazon Prime Video पर देख पाएंगे।

थामा की कहानी
फिल्म की कहानी आलोक गोयल नाम के जर्नलिस्ट की है, जिसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब वह 'बेताल तड़का' से आमने-सामने हो जाता है। एक नॉर्मल रिपोर्टिंग असाइनमेंट उसे एक ऐसी दुनिया में धकेल देती है जहां रहस्य, खतरा और रोमांस साथ-साथ चलते हैं।