Maharajganj News : नौतनवा में हाईवोल्टेज ड्रामा! पति से नाराज पत्नी दुधमुंहे बच्चे संग सड़क पर बैठी
03-Dec-2025
Total Views |
नौतनवा। स्थानीय कस्बे के मधुवन नगर वार्ड में मंगलवार की दोपहर एक ऐसा हाईवोल्टेज पारिवारिक ड्रामा देखने को मिला, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी। पति से नाराज एक महिला अपना दुधमुंहा बच्चा लेकर घर के बाहर सड़क पर ही बैठ गई।
पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद और छीनाझपटी एवं बच्चे को खेत में फेंकने का हाईवोल्टेज ड्रामा देख किसी ने इसकी सूचना नौतनवा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी रामजी गुप्ता एवं आरक्षी लक्ष्मीशंकर यादव तत्काल मौके पर पहुंचे। दोनों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया।
तब जाकर स्थिति सामान्य हुई। चौकी प्रभारी रामजी गुप्ता ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आपस में कहासुनी हो गई थी। दोनों को समझाकर मामला शांत करा दिया गया।