Maharajganj News : बढ़ती गलन बच्चों पर भारी ! जिला अस्पताल की ओपीडी में बच्चों की भीड़
30-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। बढ़ती ठंड और गलन बच्चों की तबीयत नासाज कर रहा है। इन दिनों जिला अस्पताल की ओपीडी में बच्चों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार को 30 की संख्या में बच्चे अभिभावकों संग ओपीडी में परामर्श लेने पहुंचे।
सर्वाधिक को खांसी के साथ सीने में जकड़न की शिकायत थी। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट व लक्षण के अनुसार दवा परामर्श व हिदायत दी।
सोमवार को खराब मौसम के बीच 413 रोगियों का ओपीडी में उपचार हुआ। सर्वाधिक रोगी सर्दी, फ्लू, बुखार, बीपी व त्वचा रोग के रहे। इनमें बच्चों की संख्या सर्वाधिक रही। आठ से 12 वर्ष की उम्र के बच्चे अभिभावकों के साथ परामर्श के लिए पहुंचे।
जांच रिपोर्ट व लक्षण के आधार पर डाॅ. रंजन मिश्रा ने दवा परामर्श के साथ अभिभावकों को जरूरी हिदायत दी। उन्होंने बताया कि ज्यादातर बच्चे सर्दी-खांसी, जुकाम, कफ जकड़न से पीड़ित आ रहे हैं। अभिभावकों को बच्चे के खानपान और स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक रहने की हिदायत दी जा रही है।
बच्चों को ठंड से बचाने के लिए ऊनी कपड़े पहनाने से लेकर गर्म खाद्य और गुनगुना पानी देने की सलाह दी जा रही है। साथ ही घर से बाहर न निकालने व गुनगुने पानी से नहलाने की हिदायत दी जा रही है।