Maharajganj News : रात के अँधेरे में मेंस पार्लर पर हमला ! झरोखे से डाली ये चीज़, CCTV में कैद हुई साजिश

    05-Dec-2025
Total Views |

ठूठीबारी। बीती रात अज्ञात लोगों ने ठूठीबारी-नौतनवा रोड स्थित एक मेंस पार्लर की दुकान में झरोखे के रास्ते ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और फरार हो गए। आगजनी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ठूठीबारी कोतवाली के धरमौली गांव निवासी अहमद अली की ठूठीबारी-नौतनवा रोड पर मेंस पार्लर की दुकान है।

अहमद अली ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार की रात में दुकान बंद कर घर चला गया। बृहस्पतिवार की सुबह साथ में काम करने वाले शख्स ने दुकान खोला तो उसे दुकान में रखा सामान जला पड़ा हुआ मिला। आगजनी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


पीड़ित का कुछ दिनों पहले ही कस्बे के असलम व गोलू से विवाद हुआ था। इस कारण उसने दुकान में आगजनी करने के संदेह में असलम व गोलू के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी बृजेश पांडेय ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है।

मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।