Maharajganj News : सर्दियाँ बढ़ीं, डिहाइड्रेशन बढ़ा और बढ़ा ये मर्ज
06-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। सर्द मौसम में कम पानी पीना शरीर को नुकसान पहुंचा रहा है। कम पानी पीने के कारण लोगों को यूरिन इन्फेक्शन की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस संक्रमण के कारण यूरिन त्यागने में दर्द, जलन, बूंद-बूंद बाथरूम होने के साथ रंग परिवर्तन जैसी समस्या हो रही है।
शुक्रवार को इसके 21 रोगी जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे इनमें महिलाओं की सर्वाधिक संख्या रही। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दवा व हिदायत देकर भरपूर पानी पीने व मिर्च मसाला व तैलीय खाद्य कम करने की सलाह दी।
शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 694 रोगियों का उपचार हुआ। सर्वाधिक संख्या फ्लू व वायरल के रोगियों की रही। नई बीमारियों की बात करें तो डिहाइड्रेशन के कारण यूरिन इन्फेक्शन की समस्या के सर्वाधिक रोगी पहुंचे।
महिलाओं में इस रोग का असर अधिक देखा गया और उनकी संख्या 14 रही। जांच रिपोर्ट देखकर डॉ. रंजन मिश्रा ने इन रोगियों को दवा का परामर्श दिया।
बताया कि सर्दियों में प्यास घट जाती है इसलिए लोग पानी का सेवन कम कर देते हैं। इसकी वजह से पहले कब्ज की समस्या होती है जो बढ़कर यूरिन इन्फेक्शन का कारण बनती है। शुरुआती लक्षण में यूरिन का रंग बदलने, बाथरूम त्याग करते समय जलन व दर्द जैसे समस्या बढ़ जाती है।
इससे निजात का एक ही रास्ता है कि अधिक मात्रा में पानी का सेवन करें। मिर्च, मसाला और तैलीय खाद्य पदार्थ का सेवन तत्काल बंद करना जरूरी है। समय पर ध्यान न देने पर समस्या बढ़ सकती है इसलिए समस्या होने पर पर तत्काल डॉक्टर की सलाह लें।