Maharajganj News : टूटी नालियों ने छीना सुकून, गांव की गलियों में बहता बदइंतजामी का ढेर
07-Dec-2025
Total Views |
कोल्हुई। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनी खुर्द में जगह-जगह टूटी हुई नालियां और गंदगी का ढेर हो गया है। अव्यवस्था के कारण नाली का गंदा पानी घरों के सामने से बह रहा है। इससे राहगीरों व स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, बभनी खुर्द गांव की मुख्य नाली जगह-जगह टूट गई है। इसके पानी को गांव से निकाल कर एक पोखरे में डालने की व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह टूटी नाली की सफाई नहीं होने से इसका गंदा पानी लोगों के घरों के सामने खुले में बह रहा है।
इससे ग्रामीणों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गंदे व बदबूदार पानी के कारण लोगों का घर के दरवाजे पर बैठना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामवासी अकबाल, गयासुद्दीन, नजाम,अब्दुल समद, जमाल, अतिकुर्रहमान, रउफ आदि ने बताया कि गांव की अधिकांश नालियां टूटी हुई हैं।
काफी दिनों से मरम्मत नहीं कराई गई है। ग्राम सचिव अशोक यादव ने बताया कि गांव की कुछ नालियां जाम हैं। सफाईकर्मी को निर्देशित किया गया है।