Maharajganj News : ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ पंचायत सचिवों का ऐलान-ए-जंग! व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ा, दी ये चेतावनी
07-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। जनपद में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में अब आरपार की लड़ाई का बिगुल बजा दिया है।
शनिवार को सभी पंचायत सचिवों ने एक साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप ग्रुप से खुद को अलग कर लिया। साथ ही सीएम को संबोधित ज्ञापन बीडीओ कार्यालय में सौंपकर आर-पार की लड़ाई का अल्टीमेटम दिया। शनिवार को सदर विकास खंड में अध्यक्ष राजेश सिंह की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया गया।
जनपद में कुल 146 ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी इस सप्ताह ऑनलाइन उपस्थिति प्रक्रिया प्रभावी किए जाने के विरोध में हैं। अध्यक्ष राजेश सिंह के निर्देश पर सभी सचिव व ग्राम विकास अधिकारी एक साथ सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट होकर विरोध दर्ज कराया।
रामपाल यादव ने कहा कि हम बीडीओ के मार्फत शासन को लगातार ज्ञापन भेज रहे हैं लेकिन इसपर विचार करने की जरूरत नहीं समझी जा रही है। अगर 14 दिसम्बर से पूर्व हमारी मांग पर विचार नहीं होता है तो हम कार्य बहिष्कार प्रारंभ कर देंगे। इसके जिम्मेदार सरकार और विभाग स्वयं होगा।
सुप्रिया ने कहा कि अब हम अपने वाहन से सरकारी कार्य नहीं करेंगे। अबतक हम सरकारी कार्य निजी वाहन से करते थे लेकिन अब हम ऐसा नहीं करेंगे। अध्यक्ष व उपस्थित सभी सचिवों ने इस पर सहमति व्यक्त की। ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया गया।