Maharajganj News : महराजगंज में दिखा नारी शक्ति का जलवा, एथलेटिक्स लीग में खिलाड़ियों ने जीते दिल
08-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। जिला एथलेटिक्स संघ महराजगंज की ओर से महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि पंकज कुमार विश्वास ने खिलाड़ियों के उत्साह संवर्धन किया।
जिला एथलेटिक्स संघ के चेयरमैन दिलीप शुक्ला ने बताया कि अंडर 14 ट्रायथलन ए वर्ग में अनामिका प्रथम, उजाला द्वितीय, अर्चिशा त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रहीं। ट्रायथलन बी एवं सी में रोजीना प्रथम, निरमा द्वितीय, अन्नू तृतीय और प्रिया प्रथम, खुशी द्वितीय, मोनी गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। साइसा, नेहा, लक्ष्मी मिश्रा को भी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार मिला।
अंडर 16 वर्ग में 60 मीटर दौड़ में रिंका, 600 मीटर में करिश्मा, लांग जम्प में आरुषि, डिस्कस में चंद्रकली, प्रिया पांडेय, विंध्यवासिनी, जेवलिन में प्रिया पांडेय, खुशी, रिंका को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान डॉ. सत्यप्रकाश त्रिपाठी, अध्यक्ष राघवेश त्रिपाठी, हरिकेश सिंह, शैलेश पांडेय, हेमंत तिवारी, राजेश तिवारी, अजय वर्मा, कमलेश वर्मा मौजूद रहे। संघ के सचिव अमित कुमार तिवारी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।