Maharajganj News : बरसात में मौत का रास्ता बन जाता है जिगिनियहवा घाट! 8000 लोगों की जिंदगी दांव पर, पक्के पुल की गुहार

    11-Jan-2026
Total Views |

महराजगंज। लक्ष्मीपुर ब्लॉक की ग्राम सभा टेढ़ी स्थित जिगिनियहवा घाट पर आज तक पक्का पुल नहीं बन सका है, जिससे यहाँ रहने वाली करीब 8000 की आबादी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में आवागमन के लिए न तो पक्की सड़क है न ही सुरक्षित पुल की सुविधा उपलब्ध है। पहले जो ह्यूम पाइप का अस्थायी पुल बना था वो भी अब जर्जर अवस्था में पहुँच चुका है।

बारिश के मौसम में नदी को पार करने के लिए ग्रामीणों ने लकड़ी का पुल बनाया था और उसी असुरक्षित पुल से ये लोग आने जाने के लिए मजबूर हैं, जो काफी जोखिम भरा है।


सच तो ये है कि बरसात के मौसम में ये काफी जोखिमभरा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के बाद हालात और बदतर हो जाते हैं। बच्चों का स्कूल जाना, मरीजों को अस्पताल ले जाना और किसानों का अपने खेत तक जाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है।


इस गंभीर समस्या को लेकर समाजसेवी भोला यादव ने पक्के पुल के निर्माण की मांग उठायी है। उन्होंने कहा कि जिगिनियहवा घाट पर पुल बनना बेहद जरूरी है, ताकि ग्रामीणों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके। उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से इस मुद्दे पर जल्द संज्ञान लेने और पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।

ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी समस्या को गंभीरता से समझेगा और जल्द ही जिगिनियहवा घाट पर पक्के पुल का निर्माण कराकर वर्षों से चली आ रही परेशानी का समाधान करेगा।