Maharajganj News : सालों का विवाद खत्म, टूटा स्कूल का ताला! हाईकोर्ट के आदेश से बदला गोरखा स्कूल का भविष्य

    13-Jan-2026
Total Views |

नौतनवा। नगर स्थित गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में वर्षों से चल रहा विवाद आखिरकार सोमवार को सुलझ गया। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार एसडीएम नवीन प्रसाद एवं नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव व खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर पिंगल राणा ने विद्यालय का ताला तुड़वाकर उसका उत्तरदायित्व वादी राम कुमार थापा को सौंप दिया।

बता दें कि गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा था। मामले में हाईकोर्ट ने वादी को स्कूल का कार्यभार सौंपने का निर्देश प्रशासन को दिया था।


जब निर्देश पर प्रशासन ने अमल नहीं किया तो हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने के लिए गोरखा भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष नर बहादुर राना के नेतृत्व में गत बृहस्पतिवार को कई पूर्व सैनिक अपने परिजनों के साथ तहसील में धरने पर बैठ गए। इतना ही नहीं सैनिकों ने अपने मेडल भी सरकार को वापस लौटाने की चेतावनी दी थी।

इसके बाद अधिकारी अगले दिन शुक्रवार को विद्यालय का चार्ज दिलाने मौके पर पहुंचे लेकिन दूसरे पक्ष से कोई नहीं आया। अधिकारियों ने सोमवार तक पहुंचने की नोटिस जारी की और नहीं पहुंचने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

बावजूद इसके सोमवार दोपहर तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा तो अधिकारियों ने बाकायदा वीडियोग्राफी कराते हुए विद्यालय के ताले तुड़वाकर हाईकोर्ट के आदेशानुसार संस्थान की समस्त जिम्मेदारी एवं संपूर्ण पदभार दूसरे पक्ष के वादी राम कुमार थापा को सौंप दिया।

इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में गोरखा समाज के लोग एवं पुलिस बल मौजूद रही।