Maharajganj News : एम्बुलेंस अब सिर्फ मरीजों के नहीं बल्कि इस काम में आ रही है, जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच
13-Jan-2026
Total Views |
सोनौली। नेपाल धनकुड़ा पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान एक बड़े तस्करी नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक एम्बुलेंस से करीब 500 किलो गांजा बरामद किया है।
जांच के दौरान पुलिस टीम को देखकर चालक कुछ दूर पहले ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। बताया गया है कि बरामद गांजा को भारत में तस्करी किया जाना था। नेपाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोमवार की सुबह धनकुटा से धरान जा रही एक एम्बुलेंस की धनकुड़ा पुलिस ने जांच की। पुलिस को जांच के दौरान एम्बुलेंस के अंदर रखे सफेद और काले प्लास्टिक में पैक और 15 बैग में रखा गया 449 किलो गांजा मिला। धनकुटा पुलिस के सीनियर डीएसपी सरत कुमार थापा छेत्री ने बताया कि सर्च के दौरान एम्बुलेंस के अंदर प्रतिबंधित ड्रग गांजा बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि जब एम्बुलेंस को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। फरार ड्राइवर की तलाश जारी है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम कार्रवाई में जुटी है।