Maharajganj News : थाने से बस 300 मीटर की दूरी पर बेख़ौफ़ चोरी, रात में टूटा घर का ताला !

    14-Jan-2026
Total Views |

परतावल। श्यामदेउरवा कस्बे में सोमवार की रात चोरों ने पुलिस की नज़दीकी का डर छोड़कर बेखौफ होकर एक घर को निशाना बना लिया। हैरानी की बात यह है कि चोरी की यह घटना श्यामदेउरवा थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई। पीड़ित परिवार के अनुसार पूर्व में भी एक बार घर में चोरी हुई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है।


जानकारी के अनुसार, गोरखपुर महराजगंज मुख्य मार्ग पर अवेद्यनाथ मिनी स्टेडियम के ठीक सामने रामकिशुन गुप्ता के मकान के कमरे का ताला तोड़कर बेड, अलमारी व ड्रेसिंग बॉक्स समेत पूरे कमरे को खंगालकर बक्से में रखे 30 हजार रुपये नकद चुरा लिए।

पीड़ित रामकिशुन गुप्ता ने बताया कि वह सोमवार रात करीब 7:30 बजे घर का फाटक बंद कर अंदर सो गए थे। सुबह जागने पर देखा कि मुख्य गेट खुला हुआ था और कमरे का ताला टूटा था। बक्से से नकदी गायब देख उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने मामले की सूचना श्यामदेउरवा पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर कब्जे में ले लिया है।

थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि वादी की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।