Maharajganj News : हाईवे पर दिखने लगा बदलाव! सक्सेना तिराहे से ठूठीबारी तक चौड़ी सड़क की तैयारी, कटने लगे पेड़
17-Jan-2026
Total Views |
महराजगंज। शहर से सक्सेना तिराहे से लेकर ठूठीबारी हाईवे तक सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य तेजी से हो रहा है। इसी क्रम में शहर क्षेत्र में भी चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। निर्माण एजेंसी की ओर से तय दायरे में आने वाली परिसंपत्तियों को खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।
शुक्रवार सुबह से लेकर शाम तक चौड़ीकरण की जद में आने वाले पेड़ों की कटाई कराई गई। निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। बताया गया कि सड़क की प्रस्तावित चौड़ाई के भीतर आने वाले पेड़ों को चिह्नित कर पहले ही सूची तैयार की गई थी। उसी के आधार पर कटाई की प्रक्रिया पूरी की गई है। इससे पहले संबंधित विभागों से आवश्यक अनुमति भी ली गई थी।
हाईवे चौड़ीकरण परियोजना के तहत सड़क को अधिक सुरक्षित और सुगम बनाया जाना है। वर्तमान में सक्सेना तिराहे से ठूठीबारी की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।
चौड़ीकरण के बाद न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होगी बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है। एनएचएआई की सहायक अभियंता शांभवी तिवारी ने बताया कि जिन लोगों की दुकानें, मकान या अन्य परिसंपत्तियां चौड़ीकरण के दायरे में आ रही हैं, उन्हें पूर्व में ही नोटिस देकर अवगत करा दिया गया है।