Maharajganj News : भारत से नेपाल जा रहे नेपाली युवक के पास मिली ये प्रतिबंधित चीज़, पुलिस ने दबोचा
17-Jan-2026
Total Views |
सोनौली। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा भगवानपुर में एसएसबी और सोनौली पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को जांच की। इस दौरान भारत से नेपाल जा रहे एक बाइक सवार नेपाली युवक की जांच में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।
शुक्रवार की शाम एसएसबी 22वीं वाहिनी भगवानपुर इंस्पेक्टर अरुण पांडेय और भगवानपुर चौकी प्रभारी अजय कुमार संयुक्त रूप से सीमावर्ती क्षेत्र की पगडंडियों पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक नेपाली बाइक नम्बर पर सवार युवक नेपाल की तरफ जा रहा था। सन्देह होने पर उसे रोक कर तलाशी लिया गया तो उसके पास 39 पीस नशीली इंजेक्शन डियाजपम, फेनेरगंन और बुप्रेन नोरफिने बरामद हुआ।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम अंकित गुरुंग निवासी बुद्ध चौक भैरहवा नेपाल बताया। कोतवाल सोनौली महेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।