Maharajganj News : 5 साल में भी नहीं बुझी लापरवाही की आग! 7 करोड़ का फायर स्टेशन आज भी अधूरा
19-Jan-2026
Total Views |
निचलौल। नौनिया गांव में सात करोड़ रुपये की लागत से फायर स्टेशन का निर्माण हो रहा है। इसे डेढ़ साल में पूरा किया जाना था लेकिन पांच साल के बाद भी पूरा नहीं किया जा सका है। हालांकि 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। कार्य की गति देखकर लग रहा है कि वर्तमान वर्ष भी निर्माण कार्य पूरा हो पाना मुश्किल है।
नौनिया गांव के राजेश और कपिलदेव ने बताया कि वर्ष 2020 में फायर स्टेशन का निर्माण शुरू हुआ था। अब तक भवन बनकर तैयार हो चुका है। गेट के सामने की बिल्डिंग में ऊपरी तल पर काम पूरा नहीं हुआ है। प्लास्टर भी नहीं हुआ है।
गेट के करीब वाले हिस्से की रंगाई-पुताई भी हो चुकी है। अंदर होने वाले टाइल्स समेत अन्य काम नहीं हुआ है। वायरिंग भी नहीं हुई है। परिसर के अंदर समतलीकरण होना है। गेट लग चुका है लेकिन 20 प्रतिशत काम अभी पूरा नहीं हुआ है।
सुरेश और राजेश ने बताया कि जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते काम काफी सुस्त गति से हो रहा है। यही वजह है की करीब पांच साल बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है। दोनों ने बताया कि कार्यदायी संस्था की ओर से अभी तक निर्माण कार्य स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। फायर स्टेशन का निर्माण कार्य करीब डेढ़ वर्ष में पूरा करना था लेकिन लापरवाही के चलते अब तक पूरा नहीं हुआ है।
निचलौल एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि संबंधित ठेकेदार को फायर स्टेशन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग के साथ ही तेजी से कराने का निर्देश दिया गया है।