Dhurandhar Change Version : 1100 करोड़ की कमाई के बीच ‘धुरंधर’ में बड़ा बदलाव! नए साल पर चुपचाप बदला गया फिल्म का वर्जन

    02-Jan-2026
Total Views |

Dhurandhar Change Version :
एक्शन फिल्म 'धुरंधर' लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की अहम रोल वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

फिल्म की लोकप्रियता लगातार बनी हुई है और दर्शकों की भीड़ अभी भी सिनेमाघरों में पहुंच रही है। इसी बीच फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है।

सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है बदला हुआ वर्जन
नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी से सिनेमाघरों में 'धुरंधर' का थोड़ा बदला हुआ वर्जन दिखाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 दिसंबर 2025 को देशभर के थिएटर मालिकों को डिस्ट्रीब्यूटर्स की तरफ से तुरंत निर्देश भेजे गए थे। इसमें कहा गया कि फिल्म का DCP (डिजिटल सिनेमा पैकेज) बदला जाए। यह फैसला भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से मिले निर्देशों के बाद लिया गया।

फिल्म में किए गए मामूली बदलाव बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म में दो शब्दों को म्यूट किया है और एक डायलॉग में हल्का बदलाव किया गया है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार, नए वर्जन से एक खास शब्द हटा दिया गया है।


सूत्र के मुताबिक, धुरंधर के नए वर्जन से 'बलोच' शब्द को हटा दिया गया है। हालांकि, ये बदलाव बेहद छोटे हैं और इससे फिल्म की कहानी या दर्शकों के मनोरंजन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। धुरंधर को मिल रही शानदार सफलता की सबसे बड़ी वजह फिल्म का दमदार एक्शन और कलाकारों की शानदार एक्टिंग है। रणवीर सिंह की एनर्जी से भरी परफॉर्मेंस को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। वहीं, अक्षय खन्ना के शानदार काम ने भी फिल्म को और मजबूत बनाता है। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म की कमाई लगातार बढ़ रही है।

स्टारकास्ट और आगे की प्लानिंग
इस फिल्म का डायरेक्शन 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर आदित्य धर ने किया है। फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर. माधवन, राकेश बेदी, मानव गोहिल, डैनिश पंडोर, सौम्या टंडन और गौरव गेरा जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म की बड़ी सफलता के बाद इसके सीक्वल का भी ऐलान हो चुका है। धुरंधर का पार्ट 2 मार्च 2026 में रिलीज किया जाएगा। रिलीज के समय इसका मुकाबला यश, कियारा आडवाणी और नयनतारा की फिल्म Toxic से होने वाला है।