Maharajganj News : नेपाल भागने से पहले टूट गया सपना! सीमा पर पुलिस ने दबोचे बाइक चोर, चोरी की 3 बाइकें बरामद

    02-Jan-2026
Total Views |

महराजगंज। नौतनवा पुलिस ने गुरुवार को बाइक चोर गिरोह की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए उस वक्त तीन आरोपियों को धर दबोचा, जब वे चोरी की तीन बाइकों के साथ नेपाल सीमा पार करने की फिराक में थे। बरामद तीनों बाइकों के मामले में चोरी का मुकदमा नौतनवा, बृजमनगंज एवं जनपद सिद्धार्थनगर के सदर कोतवाली में पंजीकृत है।

दो चोरों के साथ एक नाबालिग को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच में पुलिस और भी चोरी हुई बाइकों के बारे में जानकारी हासिल करने में जुट गई है। पुलिस ने बाइकों को कब्जे में लेते हुए दो आरोपियों को जेल भेज दिया, जबकि एक नाबालिक को बाल सुधार गृह भेजने की कार्रवाई की गई है।

नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पैसिया कोनघुसरी निवासी नागेश्वर प्रजापति एवं गांव पालिका 8 हसनापुर थाना शीशपुरा रुपन्देही नेपाल निवासी अरुण राजपूत के साथ एक किशोर तीन चोरी की बाइकों को पगडंडी के रास्ते नेपाल जाने की फिराक में थे।

इसी बीच पुलिस चंडीथान में वाहनों की जांच कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नेपाल सीमा के बैरिया बाजार में नेपाल जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर ली। उक्त स्थान पर जैसे ही तीनों बाइकों को लेकर आरोपित पहुंचे कि पुलिस को देख भागने लगे। लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस टीम ने तीनों को दबोच लिया। पूछताछ शुरू की तो दोनों ने बाइक चोरी की होने की बात कबूल की। नागेश्वर प्रजापति पैसिया कोनघुसरी के रहना वाला है, जबकि नाबालिग भी नौतनवा क्षेत्र का है। ये नेपाल निवासी अरुण प्रजापति के साथ मिलकर महराजगंज, सिद्धार्थनगर एवं अन्य जिलों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।


पुलिस मानकर चल रही है कि पकड़े गए चोरों से कुछ और राज खुलेंगे, जिससे चोरी की और भी बाइकें बरामद हो सकती हैं। सीकड़ तोड़कर चुराई गई बाइक भी बरामद पुलिस ने चोरी की बरामद बाइकों की कुंडली खंगालनी शुरू की तो एक बाइक सिद्धार्थनगर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र से गायब थी। इसका मुकदमा पंजीकृत है। महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी की गई थी, जिसका मुकदमा वहां भी पंजीकृत है।

अभी दो दिन पूर्व ही नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिहा चौराहे से सीकड़ लगाकर रखी गई बाइक चुराई गई है, जो बरामद बाइकों में शामिल है। एसओ पुरुषोत्तम राव ने बताया कि बरामूद बाइकों की जांच में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुराने की जानकारी हुई है। मामले में दो आरोपितों व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपितों को जेल भेजने के साथ नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।