Bollywood News : मुंबई में अक्षय कुमार की एस्कॉर्ट कार का ऑटो के साथ एक्सीडेंट, ऑटो के उड़े परखच्चे
20-Jan-2026
Total Views |
Bollywood News : मुंबई में ‘सोमवार शाम अक्षय कुमार की एस्कॉर्ट कार एक ऑटो रिक्शा से टकरा गई, जिससे कम से कम दो लोग घायल हो गए। यह भयानक एक्सीडेंट अभिनेता के जुहू स्थित आवास के पास हुआ। हालांकि, दुर्घटना के समय अक्षय कुमार कार में मौजूद नहीं थे। वहीं अब ऑटो ड्राइवर के भाई ने मुआवजे की मांग की है।
बताया जा रहा है कि यह घटना तब घटी जब अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना सहित एयरपोर्ट से अपने जुहू स्थित घर की और लौट रहे थे। इसी दौरान एक कार ने ऑटो-रिक्शा ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा पलट गया और अक्षय कुमार के साथ चल रहे वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि एक्टर का सुरक्षा वाहन सड़क पर दाईं ओर पलट गया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। वायरल हो रहे वीडियो में अक्षय की एस्कॉर्ट गाड़ी दो टायर पर पलटी हुई दिख रही है, जबकि ऑटो-रिक्शा के आगे के हिस्से के बुरी तरह परखच्चे उड़े हुए नजर आ रहे हैं। गनीमत ये है कि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
वहीं मामले में जुहू पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है और ऑटो चालक को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।