Maharajganj News : आस्था पर वार या ऐतिहासिक भूल? मणिकर्णिका घाट के ध्वस्तीकरण को लेकर कांग्रेस का जोरदार विरोध
20-Jan-2026
Total Views |
महराजगंज। वाराणसी के ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट को ध्वस्त करने के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ा रुख अपनाया। इस को लेकर पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद के नेतृत्व में राज्यपाल को संबाेधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि 1791 में माता अहिल्याबाई होलकर ने वाराणसी में मणिकर्णिका घाट का सौंदर्यीकरण कराया था। इस सौंदर्यीकरण कार्य को भाजपा सरकार के निर्देश पर 10 जनवरी को ध्वस्त कर दिया गया है।
इसके मलबे में माता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति सहित तमाम ऐतिहासिक मन्दिर भी दब गए हैं। इस बारे में देवी अहिल्याबाई होलकर चैरिटीज ट्रस्ट, इंदौर ने विरोध दर्ज कराते हुए माता की मूर्ति एवं शिवलिंगों की मांग की है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि इस लापरवाही की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए व मणिकर्णिका घाट का पुनर्निर्माण, माता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति स्थापना एवं घाटों के सुंदरीकरण का कार्य काशी के धर्माचार्यों एवं काशीवासियों के साथ विचार विमर्श करके किया जाए। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के जिला मीडिया चेयरमैन जयप्रकाश लाल, जिला कोषाध्यक्ष कपिल देव शुक्ला, उपाध्यक्ष विनोद सिंह, डॉक्टर रामनारायण चौरसिया, राजन शुक्ला, नूर आलम, विजयकांत सिंह, विधिनारायण वर्मा, रमेश चंद श्रीवास्तव, विजयकांत उपस्थित रहे।