Maharajganj News : मोबाइल कॉल से मचा बवाल ! एक बातचीत ने तोड़ी शादी की नींव और मामला पहुंच गया पुलिस के पास

    04-Jan-2026
Total Views |

खनुआ।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मोबाइल फोन पर युवक से बातचीत करने की वजह से ऐसा विवाद खड़ा का दिया कि एक विवाहिता का ससुराल से रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया। उसके मायके और ससुराल पक्ष में विवाद हो गया। स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।


जानकारी के मुताबिक, सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक और विवाहिता के ससुर एक ही जगह काम करते थे। विवाहिता के ससुर से युवक ने किसी तरह विवाहिता का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बात करने लगा। बातचीत धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग में तब्दील हो गई। इसी बीच प्रेमी एक दिन प्रेमिका के घर रात में आ धमका। ससुराल पक्ष ने उसे पकड़ लिया। महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसको डांट-डपटकर छोड़ दिया और अपनी बहू को समझा-बुझा कर उसके मायके पक्ष को इसकी जानकारी दी।

इस पर विवाहिता के मायके और ससुराल पक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया। दोनों पक्षों में आपसी कहासुनी के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा, जहां गणमान्य व्यक्तियों के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ। सोनौली थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया है।