Maharajganj News : कड़ाके की ठंड में उमड़ा मरीजों का सैलाब, आरोग्य मेले में इलाज तो मिला… पर इस एक कमी ने बढ़ाई मुश्किल

    05-Jan-2026
Total Views |

महराजगंज। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। ज़बरदस्त ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में मरीज स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे। सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, थाइराइड, मधुमेह और हृदय रोग से पीड़ित लोग सुबह से ही पीएचसी पर लाइन में नजर आए। हालांकि कई केंद्रों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता न होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सुबह करीब 11 बजे पीएचसी रुद्रपुर में डॉ. केपी सिंह, डिप्टी सीएमओ एवं नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, मरीजों का इलाज करते मिले। मरीज महेश ने बताया कि ठंड लगने के कारण उन्हें सर्दी-जुकाम, बुखार और खांसी की शिकायत है। उन्होंने पहले सिसवा बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज कराया लेकिन कोई खास फायदा नहीं हुआ। इसके बाद थक-हारकर वे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में पहुंचे।


डॉक्टर ने जांच के बाद एंटीबायोटिक और दवा दी है। गोलू ने बताया कि वह मधुमेह से पीड़ित हैं। शुगर की जांच के बाद डॉक्टर ने दवाएं दीं और ठंड के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। डॉक्टरों ने बताया कि ठंड में खानपान और दिनचर्या में लापरवाही से शुगर का स्तर घट-बढ़ सकता है, इसलिए नियमित जांच जरूरी है।

दोपहर 12 बजे पीएचसी बजहां में डॉ. कालिंदी सिंह मरीजों का इलाज करती मिलीं।  यहां नारायणी देवी ने बताया कि उन्हें हृदय संबंधी समस्या है और ठंड के मौसम में तकलीफ और बढ़ गई है। इलाज के लिए आरोग्य मेले में आईं लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था न होने से काफी परेशानी हुई।

इसी केंद्र पर अजय ने बताया कि वे भी मधुमेह से पीड़ित हैं और ठंड के कारण शुगर असंतुलित हो रही है। जांच के लिए मेले में आए थे, जहां डॉक्टर ने कुछ दवाएं दीं। अजय का कहना था कि सरकार पीएचसी पर दवाओं की उपलब्धता तो करा रही है लेकिन सभी रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती नहीं हो पा रही है।