Maharajganj News : पुलिस की रात की गश्त में फंसा शातिर चोर, 24 घंटे में चोरी की बाइक बरामद

    06-Jan-2026
Total Views |

भिटौली। भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर में रविवार की देर रात गश्त के दौरान भिटौली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को धर दबोचा है। पुलिस की सतर्कता से चौबीस घंटे के अंदर बाइक चोरी की घटना का खुलासा हो गया।

जानकारी के अनुसार, रविवार की रात भिटौली पुलिस पिपरा खादर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक बाइक लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो वह न तो संतोषजनक जवाब दे सका और न ही बाइक का कोई वैध कागजात प्रस्तुत कर पाया।


संदेह के आधार पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने लाई। कड़ाई से पूछताछ करने पर बाइक चोरी की निकली। बाइक चोरी के आरोप में धरा गया मनीष वर्मा नामक युवक पनियरा थाना क्षेत्र के उसका गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के झरवलिया गांव निवासी विनय रविवार को अपनी रिश्तेदारी में बिशनपुरा आए हुए थे। वहीं से चोर उनकी बाइक चुरा ले गया था। काफी खोजबीन के बाद जब बाइक नहीं मिली तो पीड़ित ने मामले की सूचना थाने पर दी थी।

थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि बाइक चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।