Maharajganj News : अब नहीं चलेगा फ़र्ज़ी पर्ची का खेल ! मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में लागू हुई ये नई डिजिटल व्यवस्था

    07-Jan-2026
Total Views |

महराजगंज। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए अब मरीजों का पूरा विवरण दर्ज किया जाएगा। शासन के निर्देश पर अब मेले में आने वाले प्रत्येक मरीज का नाम, उम्र और मोबाइल नंबर पंजीकरण रजिस्टर के साथ-साथ डिजिटल माध्यम से भी दर्ज किया जाएगा। इस व्यवस्था के लागू होने से मरीजों की पहचान सुनिश्चित होगी और इलाज से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित रह सकेगा।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में कुल 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक अर्बन पीएचसी संचालित है। यहां नियमित रूप से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। अब तक इन मेलों में मरीजों की संख्या और उनके उपचार का आकलन अनुमान के आधार पर किया जाता था।


कई मामलों में एक ही मरीज द्वारा बार-बार पर्ची बनवाकर दवा लेने की शिकायतें सामने आती थीं। इससे वास्तविक लाभार्थियों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाती थी। नई व्यवस्था लागू होने से इस तरह की अनियमितताओं पर रोक लगेगी और यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सही मरीजों तक पहुंचे।

नई प्रणाली के तहत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में पंजीकरण प्रक्रिया को व्यवस्थित किया गया है। पंजीकरण काउंटर पर मरीज से सबसे पहले उसका नाम, उम्र और मोबाइल नंबर पूछा जाएगा।

यह जानकारी दर्ज होने के बाद ही मरीज को चिकित्सक के पास भेजा जाएगा। डिजिटल रिकॉर्ड के कारण मरीजों के इलाज का पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा। इससे भविष्य में उपचार के दौरान चिकित्सकों को भी सुविधा होगी। मोबाइल नंबर दर्ज होने से मरीजों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा।