Maharajganj News : ठंड की रात में डीएम का अचानक दौरा! स्टेशन पर सो रहे जरूरतमंदों को खुद बांटे कंबल
07-Jan-2026
Total Views |
सिसवा बाजार। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने मंगलवार की रात में सिसवा में स्थाई रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर खुले में सो रहे जरूरतमंदों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल वितरित किया।
जिलाधिकारी संतोष कुमार ने औचक निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को जांचा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई, बिस्तर और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। डीएम ने वहां ठहरे हुए लोगों से संवाद किया और उनका हाल-चाल जाना।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में किसी भी मुसाफिर या बेसहारा व्यक्ति को बाहर न सोना पड़े और रैन बसेरों में सुविधाओं की कोई कमी न हो। रैन बसेरे के निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी सिसवा रेलवे स्टेशन पहुंचे।
प्लेटफार्म और आसपास ठंड से ठिठुर रहे असहाय, गरीब जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। डीएम ने नगरपालिका प्रशासन को निर्देशित किया कि कस्बे के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण लकड़ी के अलाव जलाए जाएं। कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता हुआ न मिले, उन्हें तत्काल रैन बसेरों में शिफ्ट कराया जाए।