Maharajganj News : पनियरा में बंदरों का खौफ! घरों में घुसकर हमला, कई लोग घायल
07-Jan-2026
Total Views |
पनियरा। नगर पंचायत पनियरा शहीद भगत सिंह वार्ड में पिछले एक हफ्ते से बंदरों के आतंक लोगों के डर का कारण बन गया है। लगभग 20 की संख्या में झुंड बनाकर निकल रहे बंदर खिड़की-दरवाजा ढकेल कर घरों में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं। बंदर अब तक कई लोगों को काटकर घायल भी कर चुके हैं। बंदरों को देखकर लोग दरवाजा बंद करके छिप जा रहे हैं।
बताया गया है कि बंदर प्रतिदिन किसी न किसी को काट कर घायल कर हैं। सोमवार को बांकी रेंज के पास रहने वाले एक युवक सलमान (28) को काटकर बंदर ने घायल कर दिया था। मंगलवार को पनियरा-बभनौली मार्ग पर स्थित एक इंटर कॉलेज के गेट पर तैनात चपरासी रामचन्द्र यादव को काटकर लहूलुहान कर दिया।
क्षेत्र के सभासद राजेश गुप्ता ने नगर पंचायत को मामले से अवगत भी कराया, फिर भी इन्हें पकड़ने की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में भारी आक्रोश है। क्षेत्र के महताब खान, वसीउल्ला खान, रोहित, राजेश, अनिल पाण्डेय, मोहित मिश्रा आदि लोगों ने जिम्मेदारों से इन बंदरों को पकड़कर अन्यत्र छोड़ने की मांग की है।
नगर पंचायत के ईओ अवनीश यादव ने बताया कि सूचना मिली है। बंदर पकड़ने वालों को बुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। बहुत जल्द उन्हें पकड़वाकर दूसरे स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।