Maharajganj News : चार साल का इंतज़ार खत्म! फरवरी में चमकेंगी नौतनवा-लक्ष्मीपुर की जर्जर सड़कें
07-Jan-2026
Total Views |
महराजगंज। जिले के नौतनवा और लक्ष्मीपुर क्षेत्र में जर्जर सड़कों की फरवरी माह में मरम्मत होगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों के मरम्मत कार्य की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। विभाग ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। कुल आठ सड़कों की मरम्मत पर 4.50 लाख रुपये खर्च होने हैं।
जानकारी के अनुसार, नौतनवा और लक्ष्मीपुर क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कें चार साल से खराब स्थिति में हैं। कहीं-कहीं गड्ढों और टूटे हुए हिस्सों के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक सड़क की लंबाई औसतन दो किमी है। यह सभी संपर्क मार्ग गांवों को जोड़ते हैं।
वर्तमान में सड़क का पूरा हिस्सा ही नहीं बल्कि कुछ हिस्से खराब हैं। इसके तहत सड़कों पर पैचवर्क, गड्ढों की भराई, सतह सुधार के कार्य होने हैं। ग्रामीण दिनेश मौर्य, संतोष कुमार, विजय, अंकूर, सतेंद्र आलोक कहना है कि खराब सड़कों के कारण आने-जाने में परेशानी होती है।
लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता एडीशन सिंह ने बताया कि सड़कों की मरम्मत फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी। विभाग की ओर से कार्य की नियमित निगरानी की जाएगी।