Gorakhpur News : खाना खाने के बाद बैठे थे अलाव तापने लेकिन अगले पल कुछ ऐसा हुआ कि तीन घरों में पसर गया मातम
07-Jan-2026
Total Views |
Gorakhpur News : मंगलवार की रात कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए जलाया गया अलाव रामपुर गांव में मातम का कारण बन गया। एम्स थाना क्षेत्र के रामपुर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में एक ग्रामीण की मौके पर, जबकि एक बालक की एम्स में मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक गुमटी से टकरा गई, जिससे वाहन चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक नाबालिग समेत पांच लोग घायल भी हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्व. मोहित के घर के सामने गांव के भगवान दास (40), अमर (25), जितेंद्र (40), हिमांशु (10), प्रिंस (15) और दीपू ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहे थे।
इसी दौरान झारखंडी की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो अचानक असंतुलित हो गई और गलत दिशा में जाकर लोगों पर चढ़ गई। चपेट में आए भगवान दास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एम्स में इलाज के दौरान प्रिंस की भी मौत हो गई। जितेंद्र और अमर के साथ ही बच्चों में हिमांशु और दीपू को भी चोटें आई हैं।
चालक की पहचान संजय सिंह (40) के रूप में हुई। वहीं, स्कॉर्पियो में सवार एक अन्य युवक को लोगों ने पकड़कर पीट दिया, पुलिस ने उसे एम्स में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियों में शराब की खाली बोतलें भी थीं।
घटना की सूचना मिलते ही एम्स सहित राजघाट, खोराबार, तिवारीपुर, कोतवाली और कैंट थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से एम्स पहुंचाया गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
घायलों का इलाज जारी है, जहां वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। गांव के बुजुर्ग कहते हैं कि अलाव हमेशा लोगों को जोड़ता रहा है। ठंड में वही अलाव हंसी, बातचीत और अपनापन देता है लेकिन इस बार वही एक दर्दनाक हादसे का गवाह बन गया। बच्चों की हंसी, बड़ों की बातचीत और आग की लपटें सब कुछ एक पल में खत्म हो गईं। लोगों का कहना है कि अगर स्कॉर्पियो की रफ्तार थोड़ी कम होती तो तीनों जिंदगियां बच सकती थीं।