Maharajganj News : अब हर ब्लॉक में उतर सकेंगे हेलीकाप्टर ! महराजगंज में बनेंगे स्थायी हेलीपैड, जमीन चिह्नांकन शुरू

    09-Jan-2026
Total Views |

महराजगंज
। शासन के निर्देश पर जिले के प्रत्येक विकास खंड में स्थायी हेलीपैड का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जमीन चिह्नांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नौतनवा और फरेंदा में जमीन का चिह्नांकन पूरा हो गया है जबकि अन्य विकास खंडों में चिह्नांकन किया जा रहा है।

चारों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के दोनों खंडों के अधिकारियों को शासन स्तर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रत्येक हेलीपैड के निर्माण पर लगभग 35 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। शासन ने जिले के सभी ब्लॉकों में समान मानक के अनुसार स्थायी हेलीपैड बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है।


इसके तहत हेलीपैड के लिए लगभग 0.25 हेक्टेयर भूमि का चयन किया जाएगा। हेलीपैड का निर्माण 50 मीटर × 50 मीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा, ताकि बड़े हेलीकॉप्टरों की सुरक्षित लैंडिंग और टेकऑफ संभव हो सके। हेलीपैड को मुख्य सड़क से सटे स्थान पर विकसित किया जाएगा।

हेलीपैड तक पहुंच के लिए साढ़े पांच मीटर चौड़ी सीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही हेलीपैड परिसर और आसपास के क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने की व्यवस्था की जाएगी।