
सोनौली। सशस्त्र पुलिस बल नेपाल सीमा चौकी मझगांव, रूपनदेही के प्रमुख, सशस्त्र पुलिस निरीक्षक हरिचंद्र ढकाल और दो अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है।
अधिकार के दुरुपयोग की जांच के लिए गठित आयोग ने शुक्रवार को एक विशेष अदालत में ढकाल और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आयोग के प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद पौडेल ने बताया कि ढकाल पर कोटाहिमाई ग्रामीण नगर पालिका-5 स्थित सशस्त्र पुलिस बल नेपाल सीमा चौकी मझगांव में कार्यरत सशस्त्र पुलिस बल के जवान यम बहादुर खत्री पर कर चोरी करके भारत से सामान लाने में मदद करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
खत्री को सीआईएए की टीम ने 15,000 रुपये की रिश्वत के साथ हिरासत में लिया था। जांच से पता चला है कि वे मिलीभगत और एक योजना के तहत दुर्गौलिया सीमा पार से भारत से नेपाल में घरेलू सामान तस्करी करने में मदद कर रहे थे। आरोप पत्र में कहा गया है कि वे सेवा प्राप्तकर्ताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए 15,000 रुपये लेते थे।